किशोर न्यायालय को ज्ञानपुर से मुख्यालय हस्तांतरण आदेश ना मिलने पर अधिवक्ताओं में नाराज़गी

एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क :

उत्तर प्रदेश/ भदोही :
7 फरवरी 2025 ईस्वी को डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के बार अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी एवं पूर्व बार अध्यक्ष सूर्य दत्त पाण्डेय जी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के अधिवक्ता गड़ काफी संख्या में कोर्ट परिसर में इकट्ठे होकर किशोर न्यायालय ज्ञानपुर से कलेक्ट्रेट मुख्यालय हस्तांतरण कर भदोही कलेक्ट्रेट में लाने को लेकर नारे बाजी करते हुए बार असोसिएशन के प्रांगण में भारी संख्या में मौजूद लोगों को सभा कर संबोधित किया
और उन सभीअधिवक्ताओं की माँग रही की जिलाधिकारी महोदय के द्वारा 18 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट बारअसोसिएशन में हुए कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के समक्छ ये आश्वासन दिया मिला था कि आप लोग कलेक्ट्रेट में बने निर्माणाधीन भवन में नए वर्ष में किशोर न्यायालय को संचालित कर आप अपना कार्य प्रारंभ कर सकते है को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर दी जाएंगी आप अपना कार्य नए वर्ष में निर्माणाधीन भवन में प्रारम्भ कर सकते है अब तो नए वर्ष के फरवरी माह आने के बावजूद अभी तक जिलाधिकारी महोदय के द्वारा ऐसा कोई आदेश डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के पास नहीं आया है कि ज्ञानपुर से किशोर न्यायालय डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट में हस्तांतरण कर दिया है
डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के बार अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी एवं पूर्व अध्यक्ष सूर्य दत्त पाण्डेय के साथ कई अधिवक्ताओं ने जिनमें मुख्य रूप से सुरेश सिंह, आनंद कुमार प्रजापति,दीपक जी ,राहुल मालवीय, राम सिंह,विजय मौर्य,सुनील रावत जी के साथ काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी नाराज़गी जताई है
और अपने माध्यम से लाउडस्पीकर के द्वारा अपनी परेशानियों को जिलाधिकारी महोदय विशाल सिंह भदोही के समक्छ अपनी मांगों को पहुंचने की कोशिश की है कि हम तो पीड़ितों का दर्द समझते है
और हमारे दर्द को कौन सुनेगा
जब कि सभी उच्चाधिकारियों को इस बात का पता है कि माननीय न्यायालय से ज्ञानपुर किशोर न्यायालय की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है न्यायालय से जाना तथा फिर वहां से आना एवं वहां पहुंचते पहुंचते पुकार का छूट जाना ये बड़ी समस्या है जिसमें वादियों और प्रतिवादियों के साथ साथ हमारा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है
किशोर न्यायालय को ज्ञानपुर से हस्तांतरण कर कलेक्ट्रेट लाने में क्या दुश्वारी है जो हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है बल्कि इसमें हम सभी को मानसिक उत्पीड़न होने से शासन से हमारा प्रस्ताव बताकर हमें ऐसे होने वाले मानसिक उत्पीड़न से बचाया जा सकताहै
हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारे प्रस्ताव को जिलाधिकारी महोदय शासन के समक्छ रखें जिससे हमें ,और आने वाले वादियों /प्रतिवादियों को इस मानसिक पीड़ा से निजात मिल सके

Leave a Reply

error: Content is protected !!