दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी : 24 दिसंबर आर्य समाज केकड़ी में मनाया गया स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का बलिदान दिवस। आर्य वीर दल अधिष्ठाता सत्यनारायण सोनी ने बताया कि स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का बलिदान दिवस अग्निहोत्र कर वैदिक मंत्रों से यज्ञ में आहुति देकर मनाया गया। यज्ञ के पश्चात सीमा सोनी ने भजन की प्रस्तुति दी “स्वामी श्रद्धानंद प्यारा हैं तन-मन देश पर वारा है।” सत्यनारायण सोनी ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली के प्रणेता रहे और लॉर्ड मैकाले की शिक्षा प्रणाली के विरोधी रहे उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती के कार्यों को आगे तक बढ़ाया और देश की आजादी के लिए कई क्रांतिकारी तैयार किये और हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मूलचंद महावर, मंत्री कैलाश चंद्र महावर, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार अग्निहोत्री, अशोक कुमार जेतवाल, सत्यनारायण सोनी, दिलीप कुमार सोनी, सीमा सोनी, जय सोनी, बजरंग शिल्लीगर, मितांश महावर, प्रहलाद चंद शर्मा सहित सभी आर्यजन उपस्थित रहे।