रामौतार ततारपुरिया (कोटकासिम)
हरियाणा के धारुहेड़ा में चल रहे विश्व विख्यात जादूगर शिव कुमार के अंतरराष्ट्रीय स्तर के जादू शो के दौरान 27 दिसंबर बुधवार को कोटकासिम से पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक गुरुदेव भास्कर भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत करेंगे। गौरतलब है आध्यात्मिक जगत के चमकते हुए सितारे गुरुदेव भास्कर भारद्वाज और महान जादूगर शिव कुमार के बीच में विशेष नजदीकियां हैं और प्रेम के संबंध है। दोनों ही वर्षों से समाज सेवा और राष्ट्र सेवा कर रहे हैं और गुरुदेव भास्कर भारद्वाज का जीवन जनकल्याण और प्रभु भक्ति को समर्पित है।