संजय बागड़ी (अलवर):
जिले में आर्टिस्ट और पेंटरों द्वारा संचालित संगठन जिसका नाम है पेंटर्स कलाकार समिति के बैनर तले एक ज्ञापन अलवर नगर निगम कमिश्नर को सौंपा जिसके माध्यम से इन कलाकारों ने नगर निगम क्षेत्र में दीवार लेखन पर रोक को हटाने का आग्रह किया है। समिति अध्यक्ष मदन लाल उर्फ रॉकी आर्ट्स ने बताया की इससे लिखाई करने वाले पेंटरों की आर्थिक स्थिति खराब हो जायेगी। क्योंकि जब से फ्लेक्स मशीन आई हे तब से हाथ से लिखाई करने वाले पेंटरों का कार्य बहुत कम रह गया है। हाल ही में अलवर नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में दीवार लिखाई पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। जिसके बाद से लिखाई करने वाले पेंटर और आर्टिस्ट चिंता में पड़ गए। उनका कहना है की छोटा मोटा काम करके वो अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं। इस मौके पर काफी संख्या में पेंटर मौजूद रहे।