दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी -केकड़ी आराध्य देव भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे देश में अयोध्या से पूजित पीले चांवल हर घर तक पहुंचे जिसके लिये हर शहर ,ग्राम ढाणी में पीले चांवल पहुंचे इसी कड़ी में केकड़ी शहर एवं ग्रामों के अक्षत कलश आज केकड़ी बिजासन माता पहुंचे जहां से नगर परिक्रमा करते हुये दाधीच बगीची पहुंच कर संपन्न हुई। आयें हुये अक्षत को 1 जनवरी से 10 जनवरी तक घर घर पीले चांवल बांटते हुये अयोध्या चलने का निवेदन किय़ा जाएगा।
कार्यक्रम में कालूराम कुमावत जिला संयोजक , हीरा चंद खूंटेटा जिला सह संयोजक ,जिला मंत्री श्याम मनोहर सोनी , चाँद मल जैन ,महावीर सिंह भाटी रिखब चाँद धम्मानि ,रमेश शास्त्री ,नवीन सोनी ,हनुमान सोनी ,सुभाष जैन ,काशीराम विजय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।