मकर संक्रांति पर यातायात जागरूकता एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

न्यूज़लाइन नेटवर्क, बिलासपुर ब्यूरो

तखतपुर : पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में मकर संक्रांति के सुअवसर पर यातायात जागरूकता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 35 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । साथ ही 55 लोगों ने निःशुल्क खून जांच परीक्षण कराकर अपना ब्लड ग्रुप और हिमोग्लोबिन की मात्रा को जाना। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं हेल्मेट देकर सम्मानित किया गया। बहुत से रक्तदाता पहली बार रक्तदान किया और खुशियाँ जाहिर की। शिविर में समिति के सचिव मनोज कश्यप ने 24 वांँ बार रक्तदान किया, दुष्यंत साहू ने 15 वांँ बार रक्तदान किया ।

समिति के संस्थापक व अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास और उपाध्यक्ष आकाश यादव ने कहा कि यदि कोई खून नहीं मिलने की वजह से दुनिया छोड़ता है,तो मैं हर उस इंसान को जिम्मेदार मानता हूं जो सक्षम होते हुए रक्त दान नहीं करता, सबसे पहले उस व्यक्ति के परिजन ,दूसरा पड़ोसी, तीसरा रिश्तेदार, नातेदार चौथे यार दोस्त , फिर उसके बाद पूरा समाज रक्तदान को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विषय बनाकर जरूरतमंद का जीवन बचाने में अपना सार्थक प्रयास करे। समिति के कोषाध्यक्ष संदीप यादव और सचिव मनोज कश्यप ने कहा कि पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़, सदैव आपकी सेवा में तत्पर, जब आपके परिजन ,यार रिश्तेदार,नातेदार ,पड़ोसी रक्तदान करने मे असमर्थ हो आप हमे याद कर सकते हैं,हम हर संभव प्रयास करके रक्तदान करेंगे या अपने साथी मित्रो से रक्तदान करने के लिए अनुरोध करेंगे। लेकिन हरहाल में जरूरतमंद की मदद जरूर करेंगे। रक्तदान हुए सभी ब्लड थैलेसीमिया, सिकलसेल, दुर्घटना एवं ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चो के लिए निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा।

शिविर में मंजीत सिंह खुराना जी पत्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित हुए और रक्तदान करने आए युवाओं का उत्साहवर्धन करते रहे। समिति के संचालक मंडल मे ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, वेदप्रकाश साहू, रमेश साहू, पप्पू साहू, रोशन नेताम, दुर्गेश साहू, देव यादव की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!