न्यूज़लाइन नेटवर्क, बिलासपुर ब्यूरो
तखतपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में विगत नौ सालों से लगातार निसहाय, गरीब, जरूरतमंद लोगों तक निस्वार्थ भाव से निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने एवं हजारों की जिन्दगी बचाने, सैकड़ों परिवारों के चिराग बुझने से बचाने के साथ साथ यातायात जागरूकता अभियान मानवता की मिसाल पेश करने के लिए पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छग राज्य स्तरीय उत्कृष्ट समिति के लिए सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि श्री साँई नाथ जन सेवा समिति के छठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि समाज मे जिन समितियों / प्रबुद्धजनों के द्वारा मानवता के राह पर चलकर प्रेम, दया और करुणा सेवा भाव को चरितार्थ किया है उनका सम्मान दिनाँक 21 जनवरी 2024 दिन रविवार, समय- शाम 6.00 बजे, स्थान- आन्ध्रा भवन, श्री बालाजी मंदिर, सेक्टर- 5, भिलाई में किया जा रहा है। सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास और सचिव मनोज कश्यप ने बताया कि निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करने के लिए राज्य स्तर पर सम्मान करने के लिए सादर आमंत्रित किया है हमारी समिति को पत्र व्यवहार के माध्यम से आमंत्रित किया गया है तथा सोशल मीडिया से संपर्क किया है। हमारी समिति के कार्य क्षेत्र को सराहने एवं राज्य स्तरीय सम्मान के लायक समझे उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सादर आभार व्यक्त करते हैं और हमें इस तरह आमंत्रित करने के लिए हम गर्व महसूस कर रहे हैं। समिति के सभी पदाधिकारी और संचालक मंडल द्वारा हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। हर्ष व्यक्त करने वालों मे प्रमुख रूप से समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव कार्यकारिणी सदस्यगण ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, वेदप्रकाश साहू, रमेश साहू, पप्पू साहू, रोशन नेताम, दुर्गेश साहू, देव यादव, मनोज जायसवाल, प्रभात सेन, कुशाल सोनकर, शिवदास मानिकपुरी आदि है।