दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क,केकड़ी :
धन्वंतरि दिवस के उपलक्ष में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर सभी के स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद माँगा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने बताया की भगवान धन्वंतरि के जन्मदिवस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्राचार्य ने भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार प्रसार पर जोर दिया।
होम्योपैथीक फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश मीणा ने बताया के इस अवसर पर औषधीय पोधो जैसे आँवला, तुलसी, निसोरा आदि का रोपण किया। डॉ आस्था माथुर ने बताया के इस प्रकार के पादपों को बढ़ावा देने से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों का संरक्षण संभव है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने रोपित पोधो के संरक्षण का प्रण लिया।