रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क, वैशाली (बिहार)
हाजीपुर लालगंज सड़क मुख्य मार्ग पर स्थित गदाई सराय के रेन इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अयोजित प्रतियोगिता में प्रथम आए आशुतोष कुमार, द्वितीय आए नीलेश कुमार एवं तृतीय आए ईशा भारती जबकि मेधा छात्रवृति की तैयारी में प्रथम आए अनुष्का कुमारी, द्वितीय स्थान सोलंकी कुमारी एवं तृतीय स्थान शशांक कुमार को मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो.साजिद, शिक्षक बिपिन कुमार एवं संचालक जीतेंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किए। सभी को निःशुल्क शिक्षण सामाग्री दिया गया। मुख्य अतिथि कल्याण पदाधिकारी ने छात्रों को आज के परिवेश में खूब लगन से पढ़ने की नसीहत दी। नित्य प्रैक्टिस करने की भी बात कही।
इस अवसर पर नीरज कुमार, चंदन कुमार,बसंत कुमार, दीपक कुमार, उर्मिला कुमारी, सोहानी श्रेया, सानिया कुमारी, नीलू कुमारी, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, अजित कुमार, आयुष कुमार, नेहा कुमारी समेत दर्जनों छात्रों ने भाग लिया।