छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज में कर्मचारी अधिकारीयों को संगठित करने प्रयास तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज में कर्मचारी अधिकारीयों को संगठित करने प्रयास तेज

न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
रायपुर : कर्मचारी /अधिकारी प्रकोष्ठ प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छ ग पं.क्र 2338 को विस्तार के दिशा मे प्रांतीय प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के स्वजातीय अधिकारियों को सम्मानित करते हुए सतत संपर्क कर उपरोक्त दिशा मे चर्चा – परिचर्चा एवं सुझाव प्राप्त कर रहा है। .. प्रकोष्ठ का प्रदेश मे कैसे बेहतर रणनीति के साथ शीघ्र जिला, संभाग एवं प्रांत स्तर पर टीम गठित हो इस दिशा में एक ओर जहां समाज के पदाधिकारियों से संपर्क कर संवाद स्थापित कर रहे है वहीं दुसरी ओर संबंधित जिला के स्वजातीय कर्म. /अधिकारियो से लगातार मोबाइल से संपर्क बनाये हुए हैं। इसी क्रम में कल दोपहर पश्चात मनोज देवांगन के नेतृत्व में प्रकोष्ठ के एक प्रतिनिधि मंडल डिप्टी कलेक्टर आशुतोष देवांगन जी रायपुर, एडिशनल एस पी ममता देवांगन जी रायपुर एवं तारकेश्वर देवांगन जी संयुक्त संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग रायपुर से प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन करते हुए प्रकोष्ठ के गतिविधि एवं उसके विस्तार के दिशा में चर्चा कर आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। अधिकारियों ने प्रकोष्ठ को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।विदित हो कि पूर्व से ही अर्थात आज से पांच छ साल पहले से ही प्रदेश के स्वजातीय अधिकारी /कर्मचारी वाट्स group के माध्यम से आपस संगठित होते आ रहे हैं। Group admin जी आर देवांगन साहब संयुक्त संचालक वित्त, मनोज देवांगन प्रांतांध्यक्ष कर्मचारी /अधिकारी प्रकोष्ठ प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छ ग, संतोष देवांगन साहब सहायक संचालक वित्त, तारकेश्वर देवांगन साहब संयुक्त संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग, हरीश देवांगन साहब निज सचिव (भारती दासन जी आई ए एस मंत्रालय), धन्नू देवांगन प्रांतांध्यक्ष आ. जा. क. कर्मचारी संघ, मुक्तेश्वर देवांगन महामंत्री तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,जिवेश देवांगन प्रांतीय प्रचार सचिव अपाक्स, डाक्टर एस पी देवांगन उपाध्यक्ष छतीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, हेमचंद्र देवांगन जी संयुक्त सचिव एसोसिएशन आफ इंजिनियरिंग एण्ड पालिटेक्निक कालेज टीचर्स, गोपीचंद देवांगन, तुलेश देवांगन जे ई तकनीकी शाखा एम्स रायपुर, श्री राकेश देवांगन व्याख्याता मगरलोड एवं group के समस्त सदस्यों के प्रयास से संयुक्त कलेक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तक प्रदेश के लगभग छःसौ स्वजातीय अधिकारी /कर्मचारीगण संबंधित group के सदस्य है। group मे प्रदेश के स्वजातीय अधिकारी /कर्मचारियों को लगातार युद्ध स्तर पर, सतत संपर्क कर सभी को जोडने का प्रयास जारी है।

इस अवसर पर मनोज देवांगन ने कहा कि प्रदेश के अंतिम स्वजातीय अधिकारी /कर्मचारियों तक पहुंच कर उन्हे एक बैनर, एक मंच पर लाने के लिए प्रकोष्ठ दृढ़ संकल्पित है। मुक्तेश्वर देवांगन धन्नू देवांगन एवं जीवेश देवांगन ने संयुक्त रूप से कहा कि हम प्रकोष्ठ के माध्यम से स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारियो के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेंगे।.. कल प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल मे मुक्तेश्वर देवांगन जी, धन्नू देवांगन जी, जीवेश देवांगन जी (प्रदेश प्रचार मंत्री अपाक्स) तुलेश देवांगन जी (जुनियर इंजियर एम्स रायपुर) गोपीचंद देवांगन जी (स्वच्छता अधिकारी नगर निगम रायपुर, राकेश देवांगन जी व्याख्याता मगरमलोड शामिल थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!