कथा वाचक विजय चंचल राजपूत द्वारा श्रीमद भागवत कथा

संतोष राजपूत, कन्नौज :

जिला कन्नौज क्षेत्र तालग्राम गांव तिसौली शिवकांत अकेला कथा स्थल ग्राम तिशौली ‌ परीक्षित श्री कृपाल सिंह राजपूत मीरा देवी राजपूत यज्ञपती सुदीप राजपूत शिवानी राजपूत 7 दिन की कथा गोवर्धन पूजा और श्री कृष्ण की पूजा श्री रामचंद्र की पूजा यह सब भागवत में दर्शाया गया शास्त्री के मुखारविंद से सभी कथाओं का वर्णन किया गया और हजारों की संख्याओं में भक्तगण आए और शास्त्री के मुखारविंद से प्रवचन सुने और सत्संग सुना भक्त हुए प्रसन्न और दूर-दूर तक शास्त्री विजय चंचल राजपूत जिला शाहजहांपुर रहने वाले उनका बहुत-बहुत दूर-दूर तक प्रोग्राम लगते हैं कथा भागवत अखंड कथा राम कथा कृष्ण कथा सभी लीलाएं भी दिखाई जाती हैं छोटी उम्र में इतना ऊंचा पद हासिल किया और अपने मां-पिता का नाम रोशन किया और सुदीप कुमार राजपूत ने बताया की हमने कथा करने का बहुत इच्छुक थे और श्री राम की कृपा से हमारी कथा संपन्न हुई और हमारे पूरे गांव समाज साथ दिया और शास्त्री विजय कुमार चंचल ने बताया हम बचपन से ही कथा में ही लीन थे और हमने मथुरा से कथा को सीख और हमारे गुरु ने बताया कि में प्रभु का गुणगान करो और समाज को अच्छी एक रास्ता दिखाओ और समाज का उद्धार हो सक

Leave a Reply

error: Content is protected !!