कोटेया में स्काउट गाइड द्वारा प्याऊ घर संचालित, राहगीरों को मिल रही राहत

कोटेया में स्काउट गाइड द्वारा प्याऊ घर संचालित, राहगीरों को मिल रही राहत

भीषण गर्मी में पानी पिलाना पुण्य कार्य – बीईओ आलोक सिंह

सूरजपुर/ प्रेमनगर : समय के बदलते दौर व इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या का जीव जंतुओं के साथ इंसानों पर भी असर पड़ रहा है। इस गर्मी में समाज सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया, प्रेमनगर के स्काउट गाइड ने स्थापित किया है। कोटेया के स्काउट गाइड के द्वारा अटल चौक के पास प्याऊ घर खोलकर राहगीरों को राहत देने का काम कर रहे हैं। यह कार्य प्रेमनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन, भारत स्काउट गाइड ब्लॉक सचिव असफाक अली, जिला मीडिया प्रभारी व ब्लॉक काउंसलर कृष्ण कुमार ध्रुव के नेतृत्व में कोटेया स्काउट गाइड के द्वारा प्याऊ घर खोला गया है।
बता दें कि समय के साथ गर्मी ने भी अपना पैर पसार रही हैं। दिनों दिन तापमान में वृद्धि हो रही है व पीने की पानी की समस्या बढ़ रही है। राहगीरों को पानी पीने की समस्या न हो इसके लिए कोटेया अटल चौक के पास प्याऊ घर खोला गया है। यहां आसपास कहीं भी वाटर फिल्टर नहीं है और ना ही प्याऊ घर है, हैंड पम्प भी सुख गए हैं। स्काउट गाइड के बच्चे हमेशा समाज सेवा में लगे रहते हैं कहीं भी सेवा कार्य के लिए उन्हें बुलाया जाता है बखूबी अपने दायित्वों का निर्माण उनके द्वारा किया जाता है। अभी पिछले विधानसभा चुनाव हुआ था इसमें स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा मतदाता मित्र के रूप में जो सेवा भाव प्रस्तुत की गई है वह एक मिसाल है, वह एक बहुत बड़ा उदाहरण है अन्य समाजसेवियों को इस प्रकार का सेवा की सीख लेनी चाहिए। सेवा ही परमो धर्म ऐसा कहा जाता है।

तेज गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाना पुण्य कार्य:- बीईओ

विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर आलोक कुमार सिंह ने कहा इस भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने भारत स्काउट गाइड कोटेया के द्वारा प्याऊ घर संचालित करना बहुत सराहनीय व पुनीत कार्य है। ऐसे कार्यों से स्काउट गाइड में सेवा भावना का संचार होता है। हमारे विकास खंड के लिए बड़ी बात है कि एक ग्रामीण विद्यालय के स्काउट गाइड के द्वारा सेवा कार्य के लिए आगे आकर प्याऊ घर संचालित कर रहे हैं।

              
भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय व जिला कार्यालय के पत्रानुसार हर ब्लॉक में अधिक से अधिक प्याऊ घर संचालित करना है ताकि राहगीरों को पानी की सुविधा हो। इसी तारतम्य में प्रेमनगर के शा. उ. मा. विद्यालय कोटेया के गाइड कु0 दिव्या सिरदार, कु0 उतरावती, स्काउट सुखदेव के द्वारा प्याऊ घर का संचालन कर राहगीरों को निरंतर पानी पिलाने का कार्य कर रहे हैं। सचिव असफाक अली ने कहा हमारे विकास खंड के लिए गर्व की बात की कोटेया में प्याऊ घर संचालित कर आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाने का कार्य कर रहे हैं। जिला मीडिया प्रभारी व ब्लॉक काउंसलर कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि हमारे ब्लॉक के स्काउट गाइड अनेक गतिविधियों में हिस्सा लेकर समाज से जुड़े हुए हैं और लगातार साल भर अनेक सेवा कार्य में संलग्न रहते हैं। आगे भी उनको कार्य से जोड़कर उनके अंदर सेवा भावना का बीज बो रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!