अब प्यासे राहगीरों को मिलेगा ठंडी जल मंडी चौक में खुला प्याऊ घर
न्यूज़लाइन नेटवर्क, बिलासपुर ब्यूरो
तखतपुर : जरूरतमंद लोगों को तत्परता के साथ निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने मे अपनी अलग पहचान रखने वाली छत्तीसगढ शासन से पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी मंडी चौक तहसील आफ़िस रोड़ तखतपुर में निःशुल्क शीतल प्याऊ सेवा शुरू की है। सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्तमान में तेज धूप से धरती तप रही है। राहगीर मंडी चौक में पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, सड़क पर चल रहे राहगीरों का गला सूख जाता हैं। ऐसे में उन्हें ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। इसलिए भीषण गर्मी को देखते हुए मंडी चौक पर नि:शुल्क जल सेवा प्याऊ घर शुरू किए हैं। ठंडी पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे ऑटो यात्री बसों सहित नगर में आने वाले ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
घनश्याम श्रीवास, मनोज कश्यप, संदीप यादव,आकाश यादव, ओमप्रकाश श्रीवास,पप्पू साहू, ओमप्रकाश जायसवाल, शत्रुघ्न श्रीवास,दीना सोनी, प्रभात श्रीवास,शैलेन्द्र निर्मलकर, भाग्य कौशिक, दुष्यंत साहू,चंद्रशेखर श्रीवास, पायल रामटेके, रमेश साहू,कुशाल सोनकर,सत्यम भवानी,शिवदास मानिकपुरी,रोशन नेताम,पतिराम साहू,वेदप्रकाश साहू,दीप्ति श्रीवास,भावना ताम्रकार ,शशि रावत, डॉक्टर देवदत्त मिश्रा ने प्याऊ सेवा के लिए सहयोग प्रदान किए है। शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से घनश्याम श्रीवास मनोज कश्यप, आकाश ठाकुर, दीप रजक, संदीप यादव, भावेश चंद्राकर, कैलाश धुरी,रमेश साहू,जितेंद्र श्रीवास,सहित दर्जनों लोग मौजुद रहे।