ग्राम पंचायत लालाकापा में 62 प्रतिशत हुआ मतदान

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : लोकसभा चुनाव में भाग लेने ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला,ग्राम लालाकापा में धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि गांव के अनेक लोग पलायन कर चुके थे जिनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें मतदान करने वापस आने आग्रह किया गया,जिन्हे सहज स्वीकार कर अनेक लोगों ने गांव वापस आकर मतदान किया, ग्राम लालाकापा में विकलांग लोग अधिक संख्या में आया और अपना मतदान किया, विकलांग लोग का कहना है, यदि अभी मतदान नहीं करते तो अपने अधिकार से वंचित रह जाता जो 5 वर्षों तक चैन नहीं आता , अधिक संख्या में लोगों ने अपना मतदान किया और सेल्फी पॉइंट में सेल्फी भी खिंचवाए ग्राम लालाकापा का वोटिंग परसेंट 62% रहा,देवरी खेड़ा लिम्हा गीधा में लोकसभा निर्वाचन काफी अधिक संख्या में मतदान किया, शाम को बारिश होने के बावजूद ग्रामीण भीगते हुए मतदान करने पहुंचे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!