भदोही के राजपुरा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आने से क्या ? बदल चुकी है चुनावी रणनीति

एजाज़ अहमद,
न्यूज लाईन नेटवर्क,
ब्यूरो चीफ भदोही :

जैसा की आप सभी भदोही वासियों को बखूबी मालूम है की लोकसभा का इलेक्शन सर पर है
25 मई 2024 को भदोही में होने वाले इलेक्शन में भदोही की जनता इस कड़ाके की धूप में अपने अपने वोटों का मतदान करने अपने घरों से बाहर निकलेगी
इलेक्शन कमीशन द्वारा मतदान को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है
इलेक्शन कमीशन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है की इस बार चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई कमी और मतदाताओं में पैसों की लालच देकर वोटों की खरीद दो फरोक्त को पूरी तरह रोका जा सके उसी के साथ जनता की मांग पर ईवीएम से होने वाली दिक्कतों पर लगाम लगाया जा सके उस पर इलेक्शन कमीशन ने कड़े निर्देष जारी किए है
अभी हाल ही में देश के प्रधान मंत्री मोदी जी भदोही से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर गए है और मोदी जी को देख अखिलेश जी को भी भदोही आना जरूरी लगा वो फौरन ही भदोही आ पहुंचे की कहीं भदोही की जनता पर मोदी जी का जादू सर पर चढ़ कर ना बोले
भदोही में दीदी की पार्टी के लोक सभा के लिए प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी के समर्थन में अखिलेश जी ने भदोही में कदम क्या रखा था राजपुरा पर लोगों का हुजूम उमर पड़ा परंतु देखना ये है की
ये भीड़ .ये उत्साह .ललीतेश को जिताने की थी या अखिलेश जी को देखने के लिए
क्यों की काफी वर्ष बीत गए है भदोही की जनता अपने पुराने चहेते नेता अखिलेश जी को मिलने और देखने भी जा सकती है
सूत्रों से पता लगा है की अभी उत्तर प्रदेश के बाबा जी आनेवाले है और नारा भी लगाने लगा है की
बाबा जी की सवारी
बुलडोजर सब पर भरी
लोगों को मन में कही न कही ये बात घर कर गई है की इस सरकार में मां बहनों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों और दबंगई से किसी के मकान और जमीन पर कब्जा करने वालों पर चाहे वो बड़ा या छोटा माफिया रहा हो या माफियाओं का साथ देने वाला तुच्छ गुंडा मवाली
कही जनता को मिलने वाले ढाई लाख दिख रहे है तो कही लैपटॉप
कही किसी को सरकारी जमीनों कब्ज़ा किया हुआ अब टूटता हुआ अपना महल दिख रहा है
तो कही लोगों को मिलता हुआ शौचालय
तो कही किसी को अपना जाता हुआ और जनता से लूटा हुआ धन दिख रहा है
तो किसी को ढाई लाख आता हुआ धन दिख रहा है
तो कही किसी माफिया का एनकाउंटर दिख रहा है
कहीं लोगों को 5 लाख का आयुष्मान योजना
बहर हॉल जितना तो एक को ही है
वहीं पर जिला प्रशासन इस भरी दोपहरी में महीनों से अपनी पूरी ताकत से झोंक दी है प्रशासन के आला अधिकारीयों में मिर्जापुर मंडल भदोही समेत आईएएस अधिकारी विशाल सिंह आईपीएस अधिकारी मीनाक्षी कात्यान तथा भदोही तहसील के उपजिलाधिकारी कानून गो तहसीलदार एवम सभी जिलों के लेखपालों जैसे श्रवण मिश्रा अनुराग चौधरी रिशुन यादव राहुल गोड सिद्धनाथ लेखपाल इसी के साथ जिले के हर सरकारी अर्ध सरकारी गैर सरकारी टीचरों की ड्यूटी आंगन हो या नगर पालिक परिषद सभी को जिले की प्रशासन ने पूरी सहनसीलता और धैर्य के साथ भदोही की जनता को भरपूर मतदान करने हेतु सभी को आदेश दिए है और वही पर सीनियर सिटीजन जिनमे महिला और पुरुष शामिल है को मतदान कराने के लिए प्रशासन ने मतदान केंद्र तक के स्थल तक वाहन की व्यवस्था की है
बाकी और सभी के लिए वाहन पर कड़ी रोक लगा रखी है
चलिए अब मिलते है 25 मई को
जय हिंद जय भारत

Leave a Reply

error: Content is protected !!