आकाशीय गाज गिरने से शाहिद पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सदस्य व सरपंच एवं उनके बड़े भईया का घर जलकर हुआ धुआं
रिपोर्ट : सुन्नम सीताराम
न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
कोंटा : सुकमा जिला के अंतिम छोर कोंटा तहसील तेलंगाना के सरहदी इलाका ग्राम पंचायत गोलापल्ली में कल शाम 6.30 बजे, बारिश सहित तेज हवा एवं आकाशीय गाज गिरने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सरपंच स्वर्गीय सुन्नम हिरमा /पत्नी सुन्नम नानम्मा के इकलौते सहबद्ध सुपुत्र के निजी मकान पर गाज गिरने से जलकर राख हो गया है। इतिफाक ये है कि स्वर्गीय सुन्नम हिरमा जलता हुआ घर का चिंगारी महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित तेज हवा से बहता हुआ सुन्नम ब्रम्हैया घर जा गिरी जिससे उनका भी मकान जलकर राख हुआ। बुझाने को बहुत से प्रयास रही लेकिन , सूखे हुए पत्ते एवं तेज हवा होने के वास्ते आग की गति बढ़ती गई। जिससे अग्नि काबू नहीं हो पाया, आग लगने से धान, पैसा, कपड़ा, महुआ, बर्तन, पलंग आदि अग्नि की चपेट में आ गई पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मीडिया बंधुओं से गुहार लगा रहे है कि उन्हें अब किसी तरह सरकार से मुहवाजा मिले। उनके पास अब कोई चारा नहीं पहना हुआ कपड़ा के अलावा कुछ नहीं बचा है।