मऊ / 70 घोसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतगणना का कार्य सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल सिकटिया मऊ में मतगणना सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर तथा मतगणना सहायकों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ। ईवीएम मास्टर ट्रेनर अभिनव श्रीवास्तव द्वारा मतगणना के दिन कंट्रोल यूनिट से किस प्रकार मतदान किए गए मतों की गणना की जानी है, कि पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा वार 14 टेबल लगाए जाएंगे, जिस पर क्रमशः गणना की जाएगी। मतगणना के प्रारंभ में सबसे पहले डाक मत पत्र की गणना की जाएगी। डाक मत पत्र की गणना संपन्न होने के बाद ही कंट्रोल यूनिट से मतगणना प्रारंभ की जायेगी। मतगणना की समस्त गतिविधियां पार्टी अभिकर्ताओं के सामने की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। मतगणना का समय प्रातः 8:00 से मतगणना समाप्ति तक चलेगा। मतगणना स्थल नवीन मंडी बलिया मोड़ मऊ में संपन्न होगी।