केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही “नल जल योजना ” का ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा काफी असर

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

रिपोर्ट – विजय कुमार कोसले (जिला संवाददाता)

सारंगढ़ बिलाईगढ़: ग्राम पंचायत मुड़पार बड़े में नल जल योजना का काम काफी प्रगति पर है। वर्ष 2022-23 में पाईप लाइन के काम के साथ ही पानी टंकी का काम शुरू हो गए थे जो अब वर्ष 2023-24 में लगभग पूर्ण होने वाले हैं।
सभी के घरों में नल से पानी आने के लिए छोटे छोटे नल टैट/ टोटी बना दिए गए हैं। अब कुछ ही महीनों में पानी टंकी की काम पूर्ण होने के बाद सभी ग्रामीणों के घर में पाइप लाइन से नलों में पानी जाना शुरू हो जायेंगे।


यह पंचायत तीन तीन गांव मुड़पार बड़े, प्रधानपुर और सिलाडीह मिलकर बना हुआ है लेकिन यहां के महिला सरपंच सूभाषी टोपनो शिक्षित होने के कारण अपने पति के साथ मिलकर हमेशा ही गांव विकास में ग्रामीणों को कुछ न कुछ सौगात और लाभ देते रहते हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से पानी के लिए तकलीफें झेल रही अनेक माता और बहनों को घर में ही पानी मिलने पर उनके अनेक कष्टों से निजात मिल जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!