न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्ट – विजय कुमार कोसले (जिला संवाददाता)
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कार्यालय कलेक्टर के सभागृह में कलेक्टर एवं जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू जी के अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया साथियों को बुलाकर वार्तालाप किया गया। जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव के मतगणना के संबंध में जानकारी दी गई।
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू कहा कि देश में सात चरणों पर लोक सभा चुनाव अब पूर्ण हो गयें हैं। और आने वाले 4 जून को इसकी गिनती कर परिणाम घोषित किया जायेगा। जिनके उचित व्यवस्था कुशल पूर्वक गिनती और देश की हर जगह में शांति बनाए रखना अनिवार्य है। साथ ही साथ आम जन जन को भी कुशलतापूर्वक मतगणना होने का आश्वासन दिया और कहा कि इस लोकतंत्र के महान पर्व के आम चुनाव में जिस भी प्रतिनिधि को जनता चुनकर कुर्सी में बैठाएगी उनका हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत किया जायेगा।
इसी क्रम में सारंगढ़ एस पी ने भी बताया कि “ई वी एम” की सुरक्षा के मामले में सख्त व्यवस्था किए गए हैं। साथ ही मतगणना स्थल की “ले आउट” बनाए गए हैं उसी हिसाब से ई वी एम को गणना स्थल ले जाकर मतगणना की काउंटिंग किए जायेंगे।