रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 31 मई- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत दिनांक 04 जून को पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु नेहरू हाल आजमगढ़ में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह ने बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना आरओ टेबल पर होगी। प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ प्रभारी होंगे तथा प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक रहेंगे।
प्रशिक्षण में बताया गया कि सबसे पहले बड़ा लिफाफा 13ग खोलने के बाद लिफाफे के अन्दर निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र 13ए को जांच करने के उपरान्त वैध पाये जाने पर ही मतपत्र वाले लिफाफे 13ख खोला जायेगा। यदि 13ए निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र पर निर्वाचक के हस्ताक्षर हैं, तथा घोषणा पत्र पर सत्यापित करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर हैं, तो 13ख छोटा लिफाफा खोलकर मतपत्र निकालकर वैध पाये गये मतपत्रों का प्रत्याशीवार 50-50 के बन्डल बनाये जायेंगे और गणना शीट पर नोट किये जायेंगे तथा सभी मतगणना अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर भी कराये जायेंगे। तदोपरान्त आरओ भी हस्ताक्षर करेंगे।
पोस्टल बैलेट प्रभारी/डीईएसटीओ आरडी यादव ने बताया कि 69-आजमगढ़ लोक सभा में 20 गणना टेबल एवं 01 आरओ टेबल, 03 रिजर्व टेबल लगायी जायेगी तथा 68-लालगंज में 18 गणना टेबल, 01 आरओ टेबल एवं 03 रिजर्व टेबल लगायी जायेगी।
सहायक प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह ने मतपत्रों को वैध एवं अवैध किये जाने संबंधी नियमों के विषय में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।