संस्कार भारती द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चित्रकारों ने रंगों से बनाई देवी अहिल्या बाई होलकर

संस्कार भारती द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चित्रकारों ने रंगों से बनाई देवी अहिल्या बाई होलकर

नन्हे चित्रकारों के रंगो में देवी अहिल्या बाई

संस्कार भारती के आयोजन में चित्रकारों ने देवी अहिल्याबाई होल्कर का चित्रांकन किया

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : संस्कार भारती रायपुर इकाई के तत्वाधान में पुण्यश्लोक देवी अहिल्या बाई होल्कर 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय निशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह सिविल लाइंस वृंदावन सभागृह रायपुर में चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा विधायक धरसीवा रायपुर ने अपने उद्बोधन में संस्कार भारती के आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जीवन गाथा से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए उनके ऐतिहासिक गौरवशाली पर प्रसंग पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ श्री राजेश अग्रवाल जी के वक्तव्य में संस्कार भारती संस्कार रूपी नई पौध आने वाली भविष्य को संचित करने का कार्य संस्कार भारती कर रही हैं और इस आयोजन के लिए भूरी प्रसंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सर्व गडरिया समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो जी भी उपस्थित थे। मुख्य वक्ता के रूप में माननीय प्रांत संघ चालक प्रो टोपलाल वर्मा जी थे साथ ही दानी राम वर्मा जी शिक्षाविद व राष्ट्र सेविका समिति के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमती मीना नशीने जी ने अपने विचार रखे… संस्कार रूपी ने कहा व्यक्ति ही नहीं बल्कि उनके सत्कर्मों की पूजा होती है विचारों की पूजा होती है महारानी अहिल्याबाई होल्कर की न्याय व्यवस्था व सत्कर्मों ने उन्हें लोकमाता के रूप में पूजनीय बना दिया वह आज समाज के साथ-साथ राष्ट्र की महान विभूति है दिन दुखियों पर सदा दया भाव व लाभ हानि के परवाह किए बिना प्रजा की आवश्यकता को महत्व देने वाली, मानको जी शिंदे की संस्कारी व प्रतिभाशाली बेटी ,सूबेदार मल्हार राव होलकर परिवार की बहू, खंडेराव होल्कर की धर्मपत्नी महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर भारत का इतिहास व भारतवासी गर्व करता है।


कार्यक्रम में संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष रिखी क्षत्रि जी, जिला अध्यक्ष डॉ .पुरुषोत्तम चंद्राकर , महामंत्री श्रीमती वृंदा तांबे, अनिता वर्मा, श्रीमति शैल सार्वा, लवकुश तिवारी, रंजन मोडक, भवानी शंकर तिवारी, अर्जुन मानिकपुरी, व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्यक्रम संयोजक भोजराज धनगर ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में पूरे शहर व आस पास के क्षेत्रों से लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।आज पूरा सभागृह देवी अहिल्याबाई के जीवन प्रसंगों में रंग गया। नन्हे कलाकारो से लेकर युवा चित्रकार अपनी तूलिका से देवी अहिल्या जी के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित चित्रों का निर्माण किया । आज के निर्णायक मंडल में शहर के प्रख्यात चित्रकार उपस्थित थे जिसमे रचना अग्रवाल जी, अरविंद यदु जी, राहुल दत्त जी, अनुष्का चक्रवर्ती, मनहरन देवांगन, और सिद्धार्थ सोनी थे।सभी विजेताओं को माननीय अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के विजेता…..
ग्रुप अ ( कक्षा नर्सरी से 3 तक)
प्रथम _ आशिका सिंघल
द्वितीय_ निशिका पोद्दार
तृतीय _ आर्यना अग्रवाल
सांत्वना _ भाविका
सांत्वना_ अनवी चौधरी

ग्रुप ब (कक्षा 4 से 8 तक)
प्रथम _ काव्या मित्तल
द्वितीय_ संस्कृति साहू
तृतीय _ किरण पालीवाल
सांत्वना _ श्रुतिका चिवाने
सांत्वना_ पल्लवी बैरागी

ग्रुप ब (कक्षा 9 से 12 तक)
प्रथम _ नमिता रैदान
द्वितीय_ रुद्र प्रताप
तृतीय _ रेणुका साहू
सांत्वना _ युक्ति सेठी
सांत्वना_ प्रखर कुमार

ग्रुप ब ( महाविद्यालयीन स्तर)
प्रथम _ राज बघेल
द्वितीय_ आलोक आत्माराम
तृतीय _ उत्कर्ष पटेल
सांत्वना _ नुपुर कुमार साहू

Leave a Reply

error: Content is protected !!