लोकसभा निर्वाचन मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा
सारंगढ़ विधानसभा की 17 और बिलाईगढ़ विधानसभा की 18 राउंड होगी गिनती
न्यूज़लाइन नेटवर्क सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्टर – विजय कुमार कोसले (जिला संवाददाता)
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ; लोकसभा सीट रायगढ़ में शामिल सारंगढ़ विधानसभा और जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में शामिल बिलाईगढ़ विधानसभा के मतों की गिनती 4 जून 2024 मंगलवार को सुबह 8 बजे से किया जाएगा। जिले के कुल 721 मतदान केन्द्र में वोटिंग हुआ है। दोनों विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 21-21 टेबल मतगणना हॉल में स्थापित किया गया है, जिसमें सारंगढ़ विधानसभा का 17 राउंड गिनती होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा का 18 राउंड गिनती होगा।
जिले के 5 लाख 71 हजार 196 मतदाता तय करेंगे हार-जीत
8 फरवरी 2024 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में 5 लाख 71 हजार 196 मतदाता हैं। कुल पुरूष मतदाता 2 लाख 84 हजार 133 हैं वहीं 2 लाख 87 हजार 56 कुल महिला मतदाता हैं। कुल मतदाता तृतीय लिंग 7 हैं। इसी प्रकार कुल सेवा मतदाता 315 है। कुल दिव्यांग मतदाता 8 हजार 110 है। इसके अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा के 345 मतदान केन्द्र में वोटिंग हुआ है। इस विधानसभा में कुल 2 लाख 65 हजार 930 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 31 हजार 491 पुरूष मतदाता है और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 435 है। 4 तृतीय लिंग मतदाता और 78 सेवा मतदाता हैं। 4 हजार 899 कुल दिव्यांग मतदाता हैं। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा के 376 मतदान केन्द्र में वोटिंग हुआ है। इस विधानसभा में 1 लाख 52 हजार 642 पुरूष मतदाता, 1 लाख 52 हजार 621 महिला मतदाता है। 3 तृतीय लिंग मतदाता और 237 सेवा मतदाता हैं। 3 हजार 211 कुल दिव्यांग मतदाता हैं।