योगी आदित्यनाथ ने किया केकड़ी में आमसभा को संबोधित
बुल्डोजर से हमने माफिया तंत्र की गर्मी निकालने का काम किया, योगी आदित्यनाथ
दीपांकुर चौहान न्यूज़ लाइन नेटवर्क केकड़ी -केकड़ी 16 नवम्बर,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी को पता होगा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद और माफिया तंत्र हावी था इस सब को ठिकाने लगाने के लिए हमने बुलडोजर मंगवाया गया यह बुलडोजर इन सभी माफियाओं को जमींदोज करता है यही नहीं इनकी जमा पूंजी को भी हमने निकलवाया और उसे जमा पूंजी से गरीबों के लिए विकास के कार्य करवाए हैं अच्छे अच्छे माफियाओ की गर्मी निकालने का कार्य बुलडोजर ने किया है,जहां सरकार ही भृष्ट हो वहाँ भृष्टाचार होता है विकास ठप्प हो जाता है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने तुष्टिकरण की हाथ पर करते हुए हिंदू धर्म के धार्मिक स्थलों को तोड़ने का काम किया है हिंदुओं के धार्मिक यात्राओं व त्यौहारों पर प्रतिबंध लगाए हैं ऐसी सरकार को अब उखाड़ के फेंकना ही होगा क्योंकि जिसमें धर्म नहीं है वह जनता के किस काम का हमने अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों का विकसित विकास हुआ आम जनता के लिए सुविधाजनक बनाने का काम किया है और मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जो करोड़ों भारतीयों की आस्था के प्रतीक है उसके भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए हमारी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है मैंने सुना है कि यहां परिवारवाद हावी है और लोगों को टैक्स भी देना पड़ता है यहां बजरी माफिया रॉयल्टी माफिया भू माफीया सभी हावी है इन सबसे अब केकड़ी क्षेत्र की जनता को मुक्ति दिलाने का समय आ गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुना है मैंने केकड़ी के विधायक जो पूर्व मंत्री भी है अपने आप को विकास पुरुष कहते हैं
लेकिन में जिस रास्ते से सभा स्थल तक आया इस छोटे से रास्ते में भी इतने गड्ढे थे कि यही पता नहीं चलता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे जबकि यह हालत तो नए बनाए गए रोड की है और जहां भ्रष्टाचार होता है वहां ऐसे ही विकास होते हैं
आने वाले 25 तारीख को का कमल का बटन दबाकर इस सब से केकड़ी की जनता को मुक्ति दिलाने का कार्य करें जिससे राजस्थान में भी उत्तर प्रदेश की तरह सुशासन व विकास करने वाली भाजपा की सरकार स्थापित हो सके अतः आप सभी नीड़र होकर राजस्थान को पुनःविकसित करने हेतु भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्नं गौतम को विजयी बनाकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाये। भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केकड़ी क्षेत्र में 5 वर्षों से जो कुशल चल रहा है अब उसको विदाई देने का समय आ गया है कांग्रेस के राज में परिवारवाद हावी था क्षेत्र में बजरी माफिया पूमा पिया रॉयल्टी माफिया वी प्रस्तर चरम पर था बजरी माफिया के गुंडे खुलेआम जनता को धमकाते एवं मारपीट करते थे लेख जो बजरी की ट्रॉली पर चप्पल के शासनकाल में हजार रुपए में आती थी आज वह चार ₹5000 में आ रही है और इन सब के पीछे कौन है यह क्षेत्र की जनता अच्छी तरह जानती है इस शासन में विकास क्षेत्र का नहीं केवल नेताजी के चार-पांच सागर्दों का हुआ है गांव में स्कूलों में अध्यापक नहीं है बच्चों को पीने के लिए पानी नहीं है गांव में खिचड़ी कीचड़ है सड़कों का नाम नहीं है डिस्पेंसरी होगा चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं है यहां जिला चिकित्सालय नाम का है जिसे हमारे विधायक डॉक्टर रघु शर्मा अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं वहां आने वाले हर रोगी को रेफर कर दिया जाता है चाहे उसकी जान रास्ते में ही चली जाए इन सबको कोई परवाह नहीं है केकड़ी क्षेत्र की जनता का कोई सुनने वाला नहीं है यहां के विधायक 4:30 साल तक क्षेत्र से गायब रहे आम जनता के फोन नहीं उठाना लेकिन अब जब चुनाव सर पर आ गया है तो अब गली-गली और गांव-गांव घूम कर फिर जनता को वर्ग लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं हमेशा आप सभी के बीच में रहूंगा आपके सुख-दुख में मैं हमेशा साथ रहूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए मैं आप सभी के साथ मिलकर जी तोड़ मेहनत करूंगा आने वाली 25 तारीख को केकड़ी क्षेत्र की जनता को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर दीजिए बनाएं जिससे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुन स्थापित हो और रुका हुआ विकास के रथ का पहिया पुणे आगे बढ़े इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केकड़ी पहुंचने पर हेलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इसके पश्चात सपा स्थल पर पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न को तुमने गौतम ने योगी आदित्यनाथ को सफा पहनकर गधा बैठ की साथ की सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं व जिला पदाधिकारी ने 51 किलो की माला पहनकर स्वागत किया वह सभी साथ मंडल अध्यक्षों ने स्मृति चिन्ह बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया। सभा को पूर्व प्रत्याशी रहे राजेंद्र विनायक पूर्व प्रधान रिंकू कुमार राठौर जिला उपाध्यक्ष सतनारायण चौधरी केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौर, टांकावास सरपंच विजय प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,राजवीर भीचर, महेश शर्मा, सत्यनारायण गुर्जर, राव वीरभद्र सिंह महावीर साहू रामनिवास तेली बलराज मेहरचंदानी रामकिशन गुर्जर पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों व वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम को वोट देकर विजयी बनाने का आवाहन किया। आमसभा का संचालन अजमेर उपमापुर नीरज जैन व पूर्व महापौर संपत सांखला ने किया।