
रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
मऊ / जिलाधिकारी श्री प्रवीन मिश्र की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना जिला बाल संरक्षण इकाई , बाल कल्याण समिति एवं वन स्टाप सेन्टर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे (0से 18 वर्ष तक जैसे भीख मांगने वाले बच्चे, बाल श्रमिक, घुमन्तु बच्चे, दैविय आपदा से प्रभावित बच्चे, कारागार में निरूद्ध माता-पिता के बच्चे , परित्यक्त बच्चे, लावारिश बच्चे, कूड़ा बिनने वाले बच्चे, सड़क पर रहने वाले व काम करने वाले बच्चे, आसाध्य रोग से पीड़ित उपेक्ष्ति बच्चे, नशीली दवाये लेने वाले बच्चे, भेद-भाव/उपेक्षित परिवारों के बच्चे, खरीदे एवं बेचे या यौन शोषण के शिकार बच्चे, जोखिम पूर्ण वातावरण में रह रहे बच्चे, भूले-भटके आदि बच्चों के मिलने पर उनको सुरक्षा प्रदान करते हुए पूनर्वासन की व्यवस्था की जाती है, जिससे की बच्चो की उचित देख-भाल संभव हो सकें। जिलाधिकारी ने बाल संरक्षण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जिला बाल कल्याण/संरक्षण समिति व ब्लाक स्तर पर बालक कल्याण समिति एवं संरक्षण समिति व ग्राम/वार्ड स्तर पर बाल कल्याण व बाल संरक्षण समिति से जगरूकता का प्रचार-प्रसार करने एव योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। इस दौरान वन स्टाप सेन्टर मैनेजर द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा जनपद मऊ में योजना का संचालन इसके तहत एक ही छत के नीचे निजी एवं सार्वजनिक दोनो स्थानो पर हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एकीकृत प्रोत्साहन एवं सहायता प्रदान किया जाता है तथा पीड़ित महिलाओं को एक अस्थायी आश्रय सुविधा प्रदान की जाती है।
इस दौरान समर बहादुर जिला प्रोबेशन अधिकारी, देवेन्द्र कुमार गुप्ता जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विधिक से नामित प्रतिनिधि, नरेन्द्र नाथ राय सदस्य बाल कल्याण समिति , रमाशंकर यादव सदस्य बाल कल्याण समिति, श्रीमती अनीता यादव सदस्य बाल कल्याण समिति, लाईक अहमद सहायक श्रम आयुक्त, अजय यादव डी0पी0एम0, दिवाकर लेखाकार, शिवानन्द सिहं संरक्षण अधिकारी, श्रीमती संध्या सिंह वन स्टाप सेन्टर मैनेजर, मन्टू राम निरीक्षक, रंजीत कुमार सी0डी0पी0ओ0, मनोज कुमार सुपरवाईजर समाज कल्याण विभाग, श्रीमती मीरा यादव मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता वन स्टाप सेन्टर, श्रीमती अंजली राय केस वर्कर वन स्टाप सेन्टर व समस्त जिला प्रोबेशन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।