छत्तीसगढ से डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशु महाराज सहित 161 शिक्षक राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ के तत्वावधान आयोजित प्रान्तीय पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण एवम राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के “वृन्दावन “मे आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष सान्सद श्री विजय बघेल ,विधायक श्री ललित चन्द्राकर, रविशंकर विश्व विद्यालय के पूर्व संचालक डॉक्टर प्रकाश ठाकुर शिक्षाविद डॉक्टर महेशचन्द्र शर्मा,छत्तीसगढी फिल्म अभिनेत्री श्रीमती जागेश्वरी मेश्राम, प्रान्तीय अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल संयोजक व संस्थापक शिवनारायण देवांगन’आश’ महासचिव बोधीराम साहू,व कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल सहित अतिथियो ने सर्वप्रथम मा सरस्वती का पूजन, तत्पश्चात शपथ ग्रहण,वार्षिक कैलेंडर,शिकसा डायरी,एवं शिकसा परिचायिका विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न किया।तत्पश्चात पूरे छत्तीसगढ प्रान्त के प्रतिभाशाली 161 शिक्षको को मोमेण्टो व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।जिसमे प्रेरणा हिन्दी प्रचारणी सभा छत्तीसगढ के प्रान्तीय संयोजक, समाज सेवक, कथावाचक एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे कार्यरत शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण को भी राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की डाक्टर तिवारी को विभागीय जिलास्तरीय,,ज्ञानदीप, मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण सहित दो सौ से अधिक शासकीय एवम अशासकीय सम्मान प्राप्त हो चुके है और आगामी पांच सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री द्वारा राजभवन मे राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।उक्त सम्मान से सम्मानित होने पर डाक्टर सत्यनारायण तिवारी व अजय साहू को केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सान्सद विजय बघेल, विधायक ललित चन्द्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी सी के धृतलहरे, विकासखंड शिक्षाधिकारी डी एस राजपूत, संकुल प्राचार्य अरूण जायसवाल, खंड समन्वयक डाहिरे सर,सहायक विकास खंड शिक्षाधिकारी राजेन्द्र निर्मलकर, सुनील शर्मा एवं खंड समन्वयक केशव चौहान सहित अनेक गणमान्य व संगठनो ने अपनी हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित की है।ज्ञात हो कार्यक्रम के मुख्य अतिधि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने अन्य राज्य के कार्यक्रम मे शामिल होने के सभा को दूरभाष से सम्बोधित किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!