मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जून को ग्राम फरहदा में आयोजित भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जून को ग्राम फरहदा में आयोजित भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातः 11 बजे शामिल होंगे।
पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने बताया कि ग्राम फरहदा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं अन्य विशिष्ट अतिथि गण 14 जून को प्रातः 11 बजे ग्राम फरहदा में नवनिर्मित भक्त माता कर्मा मंदिर में माता कर्मा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में जिला साहू समाज के अध्यक्ष पुहुप राम साहू,अनिल कुमार साहू,शत्रुहन साहू,दयाराम साहू,लेखु साहू,भरत साहू, सहित जिला एवं तहसील साहू समाज तथा ग्राम फरहदा के ग्रामीण सक्रियता से लगे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू का सांस्कृतिक कार्यक्रम
भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से मुख्यमंत्री आगमन तक जारी रहेगा। आयोजन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग एवं वाणिज्य तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!