
रिपोर्ट, – डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 15 जून– दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के दृष्टिगत कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में योग सप्ताह (15 जून 2024 से 21 जून 2024 तक) का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया।
इस अवसर पर श्री लाल चन्द यादव (योग प्रशिक्षक) एवं श्री अरविन्द (योग सहायक) के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी महोदय का स्वागत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० गीता वर्मा, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० योगेन्द्र यादव एवं डा० शशि प्रकाश भारती (चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी) जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री मृत्युंजय सिंह कश्यप के द्वारा पौधा देकर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद आजमगढ़ के समस्त चिकित्साधिकारी, कर्मचारीगण एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आजमगढ़ डा० गीता वर्मा के निर्देशन में श्री उमेश चन्द्र (योग प्रशिक्षक) के द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में भी आम जनमानस को योगाभ्यास कराया गया। इस बार की थीम (yog for self and society/योग स्वयं एवं समाज के लिये) के अन्तर्गत योग प्रशिक्षक के द्वारा योग को जन-जन के जीवन में आरोग्य का माध्यम बनाने हेतु उचित योगाभ्यास कराया गया। योग कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी द्वारा प्रकृति के संरक्षण के लिये वृक्षारोपण भी किया गया।
समारोह में जनपद के आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) एवं राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा० शाशि प्रकाश भारती एवं डा० अभिषेक यादव, नीमा एसोसिएशन, गायत्री परिवार और ब्रह्मकुमारी के सदस्य तथा जन प्रतिनिधिगण एवं जनपदवासी उपस्थित रहे। योग लाभार्थियों ने योगाभ्यास किया एवं मानव जीवन में योग की उपयोगिया को समझा। समारोह के अन्त में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आजमगढ़ द्वारा आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।