रिपोर्ट कमल सिंह यादव आजमगढ
जनपद आजमगढ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में मंगलवार को दोपहर दाउदपुर गांव लगभग ढाई बजे गरज चमक के साथ बारिश होने पर आकाशीय बिजली से एक बृद्ध की मौत हो गई तो वहीं तीन युवक नदी पर कटिया से मछली मार रहे थे कि आकाशीय बिजली से तीनों झुलस गये। झुलने से घायल तीनों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर मेंभर्ती कराया गया जहांपर उनका उपचार चल रहा है।
मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम दा उदपुर निवासी कुबेर राम 65वर्ष पुत्र झगड़ू राम बारिश के समय घर के बाहर लगा पानी बहा रहे थे कि
आकाशीय बिजली गिरी जिससे कुबेर राम की मौत हो गयी। मृतक पांच पुत्र व दो पुत्री का पिता बताया जाता है। इस प्रकार मुबारकपुर क्षेत्र के पियरोपुर गांव में तमसा नदी के किनारे मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा बाग निवासी जर्रार हुसेन 25वर्ष पुत्र अलमदार पुरा रानी निवासी आजम 42वर्ष पुत्र रेयाजुलहसन और मोहल्ला पुरा सोफी निवासी सरफराज 35वर्ष पुत्र मो ई नुद्दीन मछली मारने गये थे। नदी के किनारे बैठ कर कटिया से मछली फंसाते समय आकाशीय बिजली गिरी और वे तीनों झुलस गये। तीनों को ग्रमीणों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतक कुबेर राम का शव पुलिस ने पीएम रिपोर्ट हेतु मोर्चरी हा उस भेज दिया।