बौखलाहट मे माओवादी अपने पूर्व साथियों को ग़द्दार करार दे रहे हैं – फ़ारूख अली

न्यूजलाइन नेटवर्क , बस्तर ब्यूरो

सुकमा : नक्सलियों द्वारा पर्चा जारी कर आत्मसमर्पित नक्सलियों को ग़द्दार करार दिया गया वहीं सुकमा पुलिस द्वारा नक्सली डम्प सामग्री और नक़ली नोट बनाने के उपकरण ज़ब्त किए जाने पर नक्सलियों द्वारा उसे एसपी किरण चव्हाण की साज़िश करार दिया गया।नक्सलियों द्वारा इन तमाम आरोपों पर पलट वार करते हुए नक्सल विरोधी फ़ारूख अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा नक्सली बौखला गये हैं के स्थानीय भटके आदिवासी युवा मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं जिससे नक्सलियों की खोखली विचार धारा ताश के पत्तों की तरह डह रही है,वहीं फ़ारूख अली ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना की तारीफ़ करते हुए कहा इस योजना से जहाँ भटके हुए आदिवासियों को नया रास्ता मिल रहा है सुधरने का वहीं ग्रामीणों तक उनके द्वार सुविधा पहुँचाई जा रही है जिससे प्रभावित होकर कई नक्सली मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।


फ़ारूख अली ने आगे कहा नक्सली संगठन की बड़ी साज़िश को नाकाम करने मे पुलिस को सफलता मिली ,नक़ली नोट से देश की अर्थव्यवस्था को ख़तरे मे डालकर आदिवासियों का शोषण कर रहे थे नक्सली जिसे हमारे जवानों ने नाकाम किया इससे नक्सली बौखला गये हैं।


फ़ारूख अली ने लगाया नक्सलियों पर बड़ा आरोप


फ़ारूख अली ने नक्सलियों पर आरोप लगाते हुए कहा नक्सली बीते दिनों एक पर्चा जारी कर स्कूल खोलने की बात कही,फ़ारूख अली ने कहा नक्सली झूठे और फ़रेबी हैं,स्कूल भवन तोड़ते हैं कई छात्रों की हत्या कर दी क्यों की ओ पढ़ना चाहते थे अब ढोंग कर रहे हैं के स्कूल खुलना चाहिए।


फारूख ने आगे कहा नक्सली संगठन ख़ात्मे की ओर है सबको एक होकर नक्सली विचारधारा का विरोध करके उन्हें बस्तर से भगाना है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!