एफएलएन प्रशिक्षण का चार दिवसीय प्रशिक्षण का तृतीय चरण संपन्न

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : एफएलएन प्रशिक्षण का चार दिवसीय प्रशिक्षण का तृतीय चरण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए 3 जोन में विभाजित किया गया । मुंगेली बीआरसी भवन जोन क्रमांक 1 और 2 तथा बरेला में जोन क्रमांक 3 बनाया गया । इस चार दिवसीय प्रशिक्षण के पूर्व 2 जून से 7 जून तक ऑनलाइन प्रशिक्षण भी कराया गया था । ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रथम चरण का प्रथम दिवस 10 जून से आरंभ होकर 13 जून तक, द्वितीय चरण का 19जून से 22 जून तक तथा तृतीय चरण 24 जून से 28 जून सतत और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षकों के द्वारा बहुत ही सुंदर वह उपयोगी प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के प्रति एक दिवस अधिकारियों का निरंतर निरीक्षण व मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ । प्रशिक्षण के प्रथम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी सी के घृतलहरे ने जोन क्रमांक 1 व 2 में पहुंचकर प्रशिक्षण के विद्यालय में उपयोगिता पर मार्गदर्शन दिए साथ ही प्रशिक्षण में जिला समन्वयक सामग्र शिक्षा मुंगेली, डॉ.प्रतिभा मंडलोई विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली का भी पूरा सहयोग व मार्गदर्शन मिला।

एससीईआरटी सुनील मिश्रा एवं अन्य अधिकारी भी प्रशिक्षण मैं ऑनलाइन जुड़कर प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण का महत्व बताया गया । मुंगेली में यह प्रशिक्षण बीआरसी सूर्यकांत उपाध्याय के मार्गदर्शन में बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न हुआ । बीआरसी सूर्यकांत उपाध्याय ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन, शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा शिक्षा नीति 1968, 1986, 1992, 2020 को विस्तार पूर्वक बताया । अशोक कुमार कश्यप एपीसी मुंगेली के द्वारा नियमित उपस्थित, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भौतिक संसाधन, सकारात्मक सोच के विषय में अपनी बात रखे । नई शिक्षा नीति 2020, कक्षा 1, 2, 3 में भाषा एवं गणित के कौशल, पठन, लेखन, वाचन, एवं भाषा मे मौखिकवाचन, डिकोडिंग, पठन, लेखन,मूल्यांकन, स्कूल रेडिनेस, ईजादुई पिटारा, नवा जतन आदि पर विस्तृत व सारगर्भित प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में अशोक कश्यप,यू के शर्मा एपीसी मुंगेली, आकाश परिहार एपीसी मुंगेली, संजय कुमार साहू एपीसी मुंगेली, कोर ग्रुप से दिनेश चतुर्वेदी, एसआरजी रामायण राजपूत, अन्नपूर्णा परिहार, जितेंद्र वैष्णव, जोन क्रमांक 2 से रामेश्वर प्रसाद साहू, चंद्रशेखर उपाध्याय, गजपाल साहू, जोन क्रमांक 1 से ब्रजेश्वर मिश्रा, अमिताभ शर्मा, रविकांत गोस्वामी जोन क्रमांक 3 से गौकरण डिंडोले, जिलाराम यादव, गणेश राम गुप्ता एवं विकासखंड मुंगेली के तीनों जोन में प्रशिक्षार्थियों की संख्या भी बहुत ही अच्छी रही ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!