शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया धमाल

न्यूजलाइन नेटवर्क, न्यूज।  भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।  इस मुकाबले के पहले दिन (28 जून) भारत की ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धूम मचा दी। 

 शेफाली और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने 292 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।  यह वूमेन्स टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। 

शेफाली ने महज 194 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया।  यह वूमेन्स टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज दोहरा शतक रहा।  शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ दिया, जिन्होंने 256 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था. देखा जाए तो शेफाली वर्मा भारत की ऐसी दूसरी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वूमेन्स टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया है।

#shefali

Leave a Reply

error: Content is protected !!