हापुड में मिली मेरठ से लापता रिटायर्ड जज की लाश, चार दिन से तलाश में जुटी थी पुलिस

रिपोर्ट–लोकेश कुमार, मेरठ:

मेरठ से 4 दिन से लापता रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा का शव हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में नहर में बहता हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, जानकारी होने पर परिवार के लोग भी मेरठ से हापुड़ के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि रेलवे रोड थाना क्षेत्र की मधुबन कॉलोनी निवासी जुवेनाइल कोर्ट से रिटायर जज रवि मल्होत्रा थाना 27 जून को वह घर से दवाई लेने निकले थे । 28 जून को उनकी कार मेरठ की भोला झाल पर नहर के किनारे लावारिश हालत में खड़ी मिली थी। पुलिस तभी से उनकी तलाश में जुटी हुई थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!