न्यूज़लाइन नेटवर्क मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ लोरमी में बनाए गए कंट्रोल रूम तथा लोरमी विधानसभा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोरमी स्थित कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों में मशीनों के सुचारू संचालन, वेबकास्टिंग, मतदान रिपोर्ट आदि की जानकारी ली और निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने मतदान केन्द्रों में लोगों से बातचीत कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया।इसी क्रम में उन्होंने लोरमी विधानसभा के सारधा, राम्हेपुर, पेण्ड्रीतालाब स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर देव ने कहा कि चुनाव के माध्यम से लोकतंत्र रूपी महापर्व में भागीदारी का अवसर मिलता है इसलिए हम सबको मतदान में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने मतदान में लगे दलों एवं सुरक्षा बलों को मतदाताओं का सहयोग करने एवं सद्भाव के साथ पेश आने के लिए भी प्रेरित किया।पुलिस अधीक्षक सिंह ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा बलों से जानकारी ली।उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न लगने दें तथा शांतिपूर्ण एवं सुगम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों को प्रेरित किया।उन्होंने मतदाताओं से भी चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बिना प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।