आगामी कांवड यात्रा को लेकर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की संयुक्त अध्यक्षता समीक्षा बैठक

रिपोर्ट लोकेश कुमार, मेरठ:

आज दिनांक 06.07.2024 को आगामी कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं श्री प्रशांत कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की संयुक्त अध्यक्षता में एवं श्री डी०के० ठाकुर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, कमिश्नर मेरठ मंडल, श्री नचिकेता झा, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ की गरिमामयी उपस्थिति में कावड़ यात्रा 2024 में श्रावण माह में कावड यात्रा व शिवरात्रि की तैयारी के संबंध में मेरठ मंडल आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में श्री रमित शर्मा एडीजी बरेली जोन, श्रीमती अनुपमा कुलश्रेष्ठ एडीजी आगरा जोन,श्री दिनेश कुमार पी0, अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, कमिश्नरेट श्री ए0पी0 अंशुमान, एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था, उत्तराखंड,श्री करण सिंह नगन्याल, आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून ,श्री कुलवेंद्र सिंह, आईजी करनाल परिक्षेत्र, करनाल, श्री अजय कुमार साहनी, डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र, श्री मुनिराज जी0, डीआईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र, श्री प्रमेन्द्र डोबाल, एसएसपी जनपद हरिद्वार, श्री दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ, डा० विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ द्वारा प्रतिभाग किया गया उक्त बैठक मैं प्रदेश के अन्य जनपद/ कमिश्नरेट के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।


गोष्ठी में आगामी कांवड यात्रा-2024 को सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु आयोजित की गयी अंतर्राज्यीय / अंतरजनपदीय गोष्ठी में प्रमुखता से ट्रैफिक डायवर्जन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। साथ ही कांवडियों की भारी संख्या के मद्देनजर गाजियाबाद से हरिद्वार तक आपसी समन्वय हेतु कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। इसी क्रम में कांवडियों के डी०जे, कांवड मार्ग में लगने वाले कैम्प के आयोजकों, ट्रांसपोर्टरों, टोल संचालकों, मंदिर कमेटी पदाधिकारियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी में श्रांवण मास में शिवरात्रि पर्व से पूर्व ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने तथा इस हेतु स्थानीय पुलिस बल को ड्यूटीरत्त कर उन्हें ब्रीफ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सुझाव दिये गये जिनका समायोजन आगामी कांवड यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किया जायेगा। साथ ही एक-दूसरे से सम्पर्क में रहकर अंतर्राज्यीय/अंतरजनपदीय समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया । कांवड मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था / मेडिकल कैम्प, कांवड मार्ग पर स्थित टोल पर आवश्यक सुगम यातायात हेतु उचित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों से भी तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए यथाआवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के अन्त में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा विश्वास प्रकट किया गया कि सभी जनपदों के अधिकारियों द्वारा सभी स्तरों पर समन्वय स्थापित कर इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।
इसके उपरांत मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, कमिश्नर मेरठ मंडल, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, जिलाधिकारी मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा औघड़ नाथ मंदिर व कावड मार्गो का निरीक्षण किया तथा कावड़ियों के रुकने एवं विश्राम, जलपान, यातायात ,सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!