आर्टिका ई रिक्शा की आमने सामने टक्कर से ई रिक्शा पर सवार मां की मृत्यु बेटा घायल

रिपोर्ट कमल सिंह यादव आजमगढ

जनपद आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर अन्तर्गत मुबारकपुर सठियांव मुख्य मार्ग पर भटौरा गांव पेट्रोल पंप के पास रविवार को सुबह 5:30 बजे आमने सामने आर्टिका व ई रिक्शा टक्कर में ई रिक्शा सवार महिला की मृत्यु व उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मां को मृत्यु घोषित कर दिया तो गम्भीर रूप से घायल बेटा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चालक को जिलाअस्पताल भर्ती कराया गया जिससे उसका नाम व पता नहीं चल सका।
मुबारकपुर मोहल्ला पुरा रानी निवासनी नजरून नेशा 45 वर्ष पत्नी शमशाद अपने पुत्र आरिफ 25 वर्ष के साथ वाराणसी जाने के सुबह पांच बजे घर से निकली थी। मुबारकपुर रोडवेज पहुंचने पर वाराणसी की बस जा चुकी थी ऐसे मे मां बेटे दोनों ई रिक्शा पकड़ कर सठियांव बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अभी भटौरा पेट्रोल पंप आगे बढे थे कि सामने से चार पहिया आर्टिका गाड़ी ने ई रिक्शा मे सामने से भिड़ंत हो गई।इस टक्कर में ई रिक्शा चालक व इस पर सवार महिला नजरुन नेशा व उसका पुत्र आरिफ तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। ई रिक्शा चालक को घटना स्थल से ही जिला अस्पताल भेज दिया गया जबकि गम्भीर रूप से घायल मां व पुत्र को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर ले जायेगा जहां चिकित्सकों ने मां मृत्यु घोषित कर दिया तो पुत्र प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत चिंताजनक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतिका अपने पुत्र को साथ लेकर वाराणसी रिस्तेदारी करने जा रही थी। मृतिका के पास तीन पुत्रियां व दो पुत्र बताया जाता है। मृतिका का पति बुनकर है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया लिखा पढ़ी करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया पर अर्टिका चालक मैके से फरार हो गया।वही 108 का चालक असगर खान व एम टी शचीन्द्र पान्डेय ने बडे ही जल्द वाजी मे घायल को अस्पताल पहुंचाना।

Leave a Reply

error: Content is protected !!