यह सड़क हाजीपुर लोकसभा, राघोपुर विधानसभा एवं बिदुपुर पंचायत अंतर्गत बिदुपुर बाजार से दक्षिण की ओर घाट रोड है। जो अपने बदहाली पर आंसु बहा रहा है। इस पंचायत में नेता से लेकर बड़े – बड़े स्तर के सरकारी अधिकारी भी मौजूद हैं, फिर भी कई वर्षों से यह सड़क अपने जीर्णोद्धार की आस लगाए बैठी है। मानसून के शुरूआती दस्तक से ही सड़क पर सैकड़ो मीटर तक जल जमाव से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी सड़क से हर रोज़ बच्चे स्कूल जाते हैं, बीमार व्यक्ति को इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाया जाता है। पैदल और मोटरसाइकिल सवार के लिए मानों नर्क के समान है। इसके बड़े- बड़े गढ़े कब कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे-दे ये कोई नहीं जानता । स्थानीय छात्र नेता अजीत कुमार ने बताया की पिछले कई वर्षों से इस बदहाल सड़क के निर्माण के लिए वे सरकारी प्रखंड एवं जिला कार्यालयों में आवेदन देकर चक्कर काट कर थक गये हैं । यहां तक की इसकी सूचना विधायक एवं सांसद महोदय को भी ईमेल के माध्यम से अवगत कराया। परन्तु आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है अभी तक। इससे क्षुब्ध होकर होकर यहाँ की जनता एवं युवाओं ने इसे चुनौती की तरह लिया है और यह तय किया है की जल्द ही एक महापंचायत बुलायेंगे और इस समस्या का समाधान सभी मिलकर अपने स्तर से प्रयास करेंगे और हल निकालेंगे। अजीत कुमार सामाजीक कार्यों में बहुत ही सक्रिय भूमिका नीभाते हैं। लोग बताते हैं की वे बहुत ही ज़िद्दी किस्म के इंसान हैं और जिस काम में हाथ डालते हैं उसको अंजाम तक पहुँचा कर ही मानते हैँ।