स्ट्रॉन्ग रूम में की गई कड़ी व्यवस्था,बीएसएफ एवं सीसीटीवी से 24 घंटे की जा रही है निगरानी

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में मतदान के बाद रखे गए ईवीएम मशीनों और मतदान से संबंधित सामग्रियों की सुरक्षा की जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। सीमा सुरक्षा बलों और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही आरओ,एआरओ के साथ अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। उक्त जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज चातरखार महाविद्यालय परिसर में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ता की बैठक लेकर दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्ट्रॉन्ग रूम में रखे गए मतदान सामग्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आब्जर्वर के निर्देशानुसार इस बार स्ट्रांग रूम में रखे गए इव्हीएम मशीनों एवं सामाग्रियों की सुरक्षा के लिए चैनल गेट लगाया गया है।परिसर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु व्यवस्था की गयी है एवं पूरे परिसर निगरानी के लिये पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।स्ट्रांग रूम एवं भवन में लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज को लाईव देखने के लिए बाहर में टेंट लगाकर छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है,जिससे अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि 24 घंटे निगरानी कर सकते हैं।सभी अभ्यर्थी तीन शिफ्ट में एक-एक व्यक्ति को निगरानी हेतु प्राधिकृत कर सकते हैं।इसके लिए आरओ द्वारा जारी प्राधिकार पत्र को मान्य किया जाएगा।उन्होंने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि आपलोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निश्चिंत रहें। निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करते हुए स्ट्रांग रूम में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रांगण में किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थों का सेवन करना और नशीली पदार्थ लेकर आना प्रतिबंधित है।गाड़ी पार्किंग एरिया में रहेंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय,डिप्टी डीईओ प्रवीण तिवारी, रिटर्निग अधिकारी लोरमी एवं मुंगेली सहित संबंधित अधिकारी और विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण नंदकुमार साहू,समारू भास्कर, भीखमचंद गर्ग,लखन बांधले, कन्हैया,सुनील शर्मा,अमित कुमार बंजारे,राज साहू,जागृत, हरीश कुमार सेवा,भावसिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!