कुम्मोड़तोंग के ग्रामीणों के पास समस्याओं का अंबार,सुध लेने वाला कोई नहीं

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

कोंटा : कोंटा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत किस्टाराम के आश्रित ग्राम कुम्मोड़तोंग की प्राथमिक शाला की गंभीर समस्या कुम्मोड़तोंग निवासियों से न्यूजलाइन नेटवर्क की बातचीत के दौरान यहां के ग्रामीणों ने बताया की हमारे गांव में प्राथमिक शाला की निर्माण सन 2019 में निर्माण हुआ है।2023 के हिसाब से देखा जाए तो निर्माण को 4 साल हो गई है। निर्माण की पहली सत्र में ही तेज आंधी तूफान के दौरान पूरी प्राथमिक शाला क्षतिग्रस्त हो गई एवं पीछे के शीड को तोड़ गई है।तूफान इतनी तेज रही की ग्रामीण दुविधा में रह गए।जिसके चलते कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के बच्चों को शिक्षा दिए जाने में बड़ी कठिनाई होती हैं,भवन को क्षतिग्रस्त होकर तीन साल हो रहा है,पर इसका जायजा लेने कोई शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी नजर तक नहीं आ रहे। कुम्मोड़तोंग के प्रधान पाठक नरेंद्र मार्को एवं शिक्षक दूत व शिक्षिका कलमू मंजू अपनी पाठशाला की क्षतिपूर्ति को न्यूजलाइन नेटवर्क से बयां करते समय रो पड़े।कई बार शिकायत व आवेदन किया गया लेकिन सीएससी के द्वारा निराकरण की कोई पहल नहीं की गई।उन्होंने कहा की भवन निर्माण को एक साल और लग जायेंगे।एक साल तक ग्रामीण बच्चों का शिक्षा व्यवस्था कर पाना संभव नहीं है, बारिश के समय बच्चों को बैठकर पढ़ाई करने में काफी तकलीफें होंगी।भवन इतनी नाजुक हो चुकी की छत में जो शीड लगी है। वो पूरी तरह से टूटी पड़ी है। तेज हवा आने से बच्चों को हानि पहुंचाने से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बारिश के समय बच्चों को बड़ी तकलीफ होती है।भवन की स्थिति को देखकर बच्चे स्कूल आने से हिचकिचाते हैं।प्राथमिक शाला कुम्मोद्तोंग की दर्ज बच्चों की संख्या 17 है।ग्रामीणों की समस्या कुम्मोड़तोंगग्राम कुम्मोड़तोंग के ग्रामीणों ने अपनी गांव के बारे में भी बताया ग्रामीण वासीयों के द्वारा बताया गया की हमारे गांव में अनेक प्रकार की समस्या है,पानी ,सड़क,बिजली,वनाधिकार पट्टा, शिक्षा, चिकित्सा आदि ऐसे कई समस्याओं से परेशान है अगर ऐसे ही रहे तो हमारा गांव कब और कैसे विकास करेगा हमारे बच्चे कैसे विकास करेंगे कहकर फूट फूटकर रोने लगे..!

Leave a Reply

error: Content is protected !!