ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर सफर करने पर लगेगी पेनल्टी, उतरना भी होगा

एसी कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर लगेगी 440 रुपये की पेनल्टी। स्लीपर कोच में सफर पर 250 रुपये की पेनल्टी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर 36 फीसदी शिकायतें बढ़ गई हैं।

अगर आपके पास ट्रेन का टिकट है और वह कंफर्म नहीं हैं, तो यह सोचकर ट्रेन में सवार मत हो जाना की कोई सीट मिल जाएगी। पीएनआर पर एक सीट कंफर्म होने पर सभी यात्री सफर करते थे, इसकी वजह से ट्रेनों में जरूरत से ज्यादा भीड़ बढ़ जाती थी। अब ट्रेनों में ही सख्ती से चेकिंग की जाएगी।
हालांकि जनरल कोच को भी बढ़ाने की बात की जा रही है, लेकिन यात्रियों की संख्या के हिसाब से कितने कोच बढ़ाए जाएंगे, यह समय ही बताएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!