मोती सिंह लोधा, न्यूज़लाईन नेटवर्क, झालावाड़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा राजकीय महाविद्यालय मनोहर थाना में महारानी लक्ष्मीबाई जयंती को ‘नारी शक्ति दिवस’ के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ
Abvp छात्र नेता रवि साहू द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन वृतांत के बारे में बताते हुए की भारत के अंदर नारी को पूजनीय माना गया है |नगरमंत्री दिलीप तंवर ने बताया है की जहां नारियों की पूजा होती है वह देवताओं का निवास होता है इस तरह से आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में नारी शक्ति के स्वरूप को बताया है |
इस दौरान abvp महाविधालय इकाई अध्यक्ष चेतनसिंह राजपूत, महाविधालय इकाई उपाध्यक्ष बलराम तंवर, महाविधालय इकाई महा सचिव रवि प्रजापति, मीडिया प्रभारी प्रवीण तंवर, सह मीडिया प्रभारी अनिल तंवर, मोहित साहू,एवं राहुल तंवर , गोविंद प्रजापति, राहुल कुमार,कान्हा,जितेंद्र तंवर,आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे |