स्कूल में ड्यूटी टाइम में पढ़ाना छोड़ ढाई-ढाई घंटा मोबाइल पर बिजी रहने वाला शिक्षक निलंबित, जानें कहां का मामला

न्यूज़लाइन नेटवर्क, डेस्क ब्यूरो


उत्तर प्रदेश : आजकल स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को पढ़ाने से अधिक अपने निजी डिजिटल जीवन में व्यस्त होना आम बात सी हो गई है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सम्भल ब्लाक व जिले के स्कूल कम्पोजिट विद्यालय शरीफपुर से आया है, जहां शिक्षक बच्चों को पढ़ाने से अधिक मोबाइल में व्यस्त पाया गया ।
ज्ञात हो कि इस स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 101 है पर डीएम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षकों के गैरजिम्मेदाराना रवैया से परेशान होकर पालक अपने बच्चों को पढ़ाने तक नहीं भेजते हैं महज 47 बच्चे ही उपस्थित पाए गए जो कि दर्ज संख्या तुलना में न्यूनतम है।
यहां 47 बच्चों के लिए 5 शिक्षक और 2 शिक्षामित्र हैं ,जिसमें सभी मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं लेकिन इनमें प्रेम गोयल सबसे अधिक मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं पाया गया।

अभी जब यूपी की योगी जी की सरकार ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजरी अनिवार्य कर दी थी तो सबके हाथ पांव फूल गए थे।

कल सम्भल के डीएम साहब ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो पता चला कि,विनय गोयल ने स्कूल समय में ढ़ाई घंटा फोन चलाया है। इसमें 1 घंटा 17 मिनट कैंडी क्रश,26 मिनट कॉल,11 मिनट गूगल ,6 मिनट यूट्यूब ,5 मिनट इंस्टाग्राम चलाया है।
कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने के कारण,अब इन शिक्षक महोदय को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये केवल एक उस शिक्षक की बात नहीं हैं, ऐसे बहुत सारे शिक्षक हैं और पूरे दिन सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं,अब ऐसे में स्कूल भगवान भरोसे ही चलते हैं। ऐसे में जब शिक्षक स्कूल में मोबाइल में घूसे रहते हैं तो यह क्या पढ़ाते होंगे? कुछ लोग कहते हैं कि स्टाफ की कमी होती है तो इसी विद्यालय में मात्र 47 बच्चे उपस्थित थे उनके लिए 5 शिक्षक और 2 शिक्षा मित्र उपलब्ध थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!