कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा मे जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ

आजमगढ़ 11 जुलाई– कृषि निदेशक महोदय, उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के निर्देश क्रम में कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण की योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी 2024 का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ में कृषि विभाग-आजमगढ़ द्वारा किया गया। इसी कार्यक्रम के साथ आत्मा/सूचनातंत्र/त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम की विकास खण्ड-पल्हनी की विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना द्वारा कृषकों को मोटा अनाज श्री अन्न की खेती करने हेतु जागरूक करते हुए इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा चयनित कृषकों को श्री अन्न के निःशुल्क मिनीकिट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मंे प्रतिभाग करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता द्वारा एग्री स्टैक/कृषक रजिस्ट्री पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में जनपद के सु-दूर क्षेत्रों से आये तमाम कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वैज्ञानिक डा0 आर0पी0सिंह द्वारा तिलहनी फसलों की खेती पर विस्तृत चर्चा की गयी। कृषि वैज्ञानिक डा0 रणधीर नायक द्वारा फसल प्रबन्धन एवं मक्का की खेती पर कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गयी। संयुक्त कृषि निदेशक, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्री गोपाल दास गुप्ता द्वारा कृषकों को ट्राईकोडर्मा से बीज एवं भूमि शोधन की जानकारी देते हुए इसके प्रयोग की अपील की गयी। उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ श्री मुकेश कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं में कृषकों को देय अनुदान की जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को सहफसली खेती को अपनाने का सुझाव दिया गया तथा कृषि के साथ-साथ एफ0पी0ओ0 तथा अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ लेते हुए उन्हें भी अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी में कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा आकर्षक स्टाॅल लगाकर मौके पर कृषकों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गोपाल दास गुप्ता संयुक्त कृषि निदेशक, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, उप कृषि निदेशक आजमगढ़, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी (ऊसर सुधार), अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, सहायक आयुक्त को-आपरेटिव, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वैज्ञानिकगण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) आजमगढ़, जिला उद्यान अधिकारी, आजमगढ़ एवं पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि एवं अन्य कृषि संवर्गीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!