
एजाज़ अहमद
ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
ये वार्ड नं024 मोहल्ले के मलिकाना उच्वा का हाल पर 1 एक माह पूर्व नाली जाम हुई थी उसको नगर पालिका के कर्मचारियों ने बनाने के लिये जाम की जगह पर खोद गड्ढा कर जाम को साफ कर दिया लेकिन इसकी स्थाई व्यवस्था नही कर सके और अब दोबारा नाली जाम होने पर एक नही दो नही तीन जगहों से नाली को खोल दिया है । कूड़ा करकट जाने से रोज़ नाली जाम हो रही है। नाली जाम होने सड़क व मैदान में गंदे पानी का फैलाव हो रहा है। जो परेशानी का सबब बना हुआ है। इसका जल्दी ही कोई उपाय नही किया गया तो मोहर्रम का जलूस,दुलदुल का जलूस,मेहंदी का जलूस,अखाड़ा, मोहर्रम की 10वी तारीख को मेले जैसा माहौल,जलूस के के समय हजारों की भीड़ रहती है जहां पैर रखने तक कि जगह नही मिलती, मोहल्ले वालों व राहगीरों के अलावा बाकी के कार्यक्रमो में बहुत दिक्कत होगी तथा पावों फिसलने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है