वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से कई जगह अलग अलग स्थानों पर खैर की लकड़ी काटा जा रहा है।
यही नहीं लकड़ी माफिया वन विभाग की मिली भगत से वन विभाग के पेड़ो को भी काटने में नहीं चूक रहे है। जब इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को जाता है तो बनकटवा रेंज विभाग के कर्मचारी वन माफिया को बचाने में लग जाते हैं। ताजा मामला थाना ललिया व रेंज बनकटवा के अंतर्गत मटियारिया के गुरदास सरोज भट्ठा के बगल का है।
1 वर्ष पहले कुछ लकडी पर हुई थी कार्यवाही उसी के आड़ में अब नए खैर की लकड़ी काटकर इकट्ठा किया गया तो रेंज अफसर बता रहे हैं कि इस पर हुआ है कार्यवाही। सूत्र बता रहे हैं कि जिस लकड़ी पर हुआ था कार्यवाही वह खैर की लकड़ी माफिया द्वारा बाहर भेज दिया गया है। अब बनकटवा रेंज के अधिकारी बता रहे हैं की वही लकड़ी और वन माफिया पर नहीं हो रही कार्यवाही।