मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी :
मैंनपुरी।किशनी थाना क्षेत्र के गांव हविलिया में बारात लौटने के बाद आराम कर रहे दूल्हे की अचानक मौत हो गई दूल्हे की मौत होने से परिजन में कोहराम मच गया है।परिजनों ने मौत का कारण जानने के लिए मृतक के शव का इटावा में पोस्टमार्टम कराया है
थाना क्षेत्र के गांव हविलिया चाँदा निवासी 20 वर्षीय सोनू यादव पुत्र सत्यराम यादव की बारात मंगलवार को सुल्तानपुर उमरैन जिला औरैया में गई थी दुल्हन अलका यादव के साथ फेरे लेने के बाद विदाई हुई और बुधवार को बारात वापस आ गयी गुरुवार को दूल्हा सोनू यादव रिश्तेदार के जाने के बाद घर आकर ऊपर की मंजिल पर सोफे पर सो गया काफी देर तक दूल्हा सोनू के ना जागने पर दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी मां वहां पहुंची मां ने सोनू को जगाया लेकिन वह उठा ही नहीं बेटे के नहीं उठने पर वह चिल्लाने लगी उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी जिसके बाद परिवार के लोगों से तत्काल की किशनी में प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए वहां डॉक्टर ने परिवार के लोगों को सैफई मेडीकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी जिसके बाद परिवार के लोग सोनू को सैफई ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया युबक की इस तरह से हुई मौत की खबर में से परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई आखिरकार युवक की मौत कैसे हुई आकस्मिक हुई मौत से परिवार के लोगों को दुखी है। दूल्हे के शव का पोस्मार्टम इटावा में हुआ गुरुवार रात 9:30 बजे शव गांव पहुंचा। वहीं 24 घंटे में सुहाग गुजर जाने से दुल्हन अलका का रो रो कर बुरा हाल है।