जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड पोर्टल (जिला अनुश्रवण पुस्तिका) के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा


आजमगढ़ 13 जुलाई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड पोर्टल (जिला अनुश्रवण पुस्तिका) के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने ई ग्रेड, डी ग्रेड एवं सी ग्रेड प्राप्त विभागों के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। संतोषजनक जवाब न दे पाने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई तक संबंधित विभाग के अधिकारी ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें।
लगातार दुग्ध विकास विभाग की रैंकिंग में गिरावट आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तत्काल दुग्ध मूल्य भुगतान एवं सहकारी दुग्ध समितियों का गठन कर ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को मिड डे मील एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में प्राप्त ग्रेडिंग एवं रैंकिंग को सुधारने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग को 15वां एवं पांचवा वित्त आयोग की धनराशि में अपेक्षित व्यय में प्रगति लाते हुए ग्रेड एवं रैंकिंग का सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन विभाग, आई.सी.डी.एस., विश्वकर्मा श्रम सम्मान में विभाग की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, ऊर्जा, कृषि तथा ग्राम विकास विभाग को विभाग की योजनाओं में तेजी लाकर ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में विभाग की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में गिरावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस विभाग का ग्रेड बी एवं सी है, 25 जुलाई तक प्रत्येक दशा में ए ग्रेड में आना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, पशुपालन विभाग, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, श्रम विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, एवं अन्य विभागों की समीक्षा कर अधिकारियों को ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग टेंडर प्रक्रिया को फाइनल कर वर्क आर्डर जारी करना सुनिश्चित करें।
वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षों का उठान समय से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण के लिए जमीनों का चिन्हांकन कर गड्ढे खोदना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि हाईवे एवं प्रमुख सड़कों तथा महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय को जोड़ने वाली सड़क के दोनों किनारे पर जमीन को चिन्हित कर वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण के लिए अपनी कार्य योजना समय से तैयार कर ले।जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों से भी वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री इंद्र नारायण तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता सेतु निगम, जिला उद्यान अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!