जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूगर्भ जल विभाग की तैयारियों की समीक्षा बैठक


आजमगढ़ 15 जुलाई– शासन के निर्देश के क्रम में आगामी 16 से 22 जुलाई तक आयोजित होने वाली भूजल सप्ताह-2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में भूगर्भ जल विभाग की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल सप्ताह-2024 के दौरान सभी कार्यालय, आवास या जहां भी जो व्यक्ति रहता है, वहां पर जल संरक्षण का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी, पाइप लाइन के लीकेज को रोककर वॉटर लॉस को बंद किया जाए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए की नगर पालिकाध्नगर पंचायतों में लगे पेयजल सिस्टम/सार्वजनिक स्थानों पर लगे प्याऊ को ठीक करायें। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि स्कूलों में बच्चों के माध्यम से भूजल सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण हेतु जागरूक किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना ने कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) में कार्य करने वाली आईएसए कंपनियों से समन्वय स्थापित कर भूजल संरक्षण एवं पानी के महत्व के बारे में जनमानस को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामों में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य जागरूकता के कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सोसाइटी के लोगों को भी जल संरक्षण के कार्यक्रम से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि रेन वाटर को संरक्षित करने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लगाया जाए।
हाइड्रोलाॅजिस्ट श्री आनन्द प्रकाश द्वारा भूजल सप्ताह-2024 के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रम का मुख्य विचार बिन्दु “जल संरक्षण का करो प्रयास, जल ही है जीवन की आस” पर केन्द्रित है। उन्होने बताया कि भूजल सप्ताह के इस आयोजन को शासन स्तर पर जारी निर्देशो के क्रम में मण्डल स्तर बर भूगर्भ जल विभाग द्वारा एवं जनपद स्तर पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। भूजल सप्ताह का मुख्य उद्देश भूजल के संचयन, संवर्धन एवं इसके विवेकपूर्ण उपयोग व वर्तमान में उत्पन्न भूजल संकट को रोकने, शहरी क्षेत्रो में वर्षा जल संचयन प्रणाली अपनाने व विभिन्न रिचार्जिंग विधा को अपनाने के प्रयासों पर आधारित है।
डीएफओ श्री जीडी मिश्र ने बताया कि जनपद में 200/100/50 हेक्टेयर के 140 वेटलैंड चिन्हित किए गए हैं, जिसके किनारे पर वृक्षारोपण किया जाए, ताकि भू जल स्तर में वृद्धि हो सके।
राज्य भूजल पुरस्कार से सम्मानित एवं जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक इं0 कुलभूषण सिंह ने इस अवसर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में लघु वीडियो फिल्म के माध्यम से जल के महत्व को बताया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियोंध्कर्मचारियों को भूजल सप्ताह-2024 की शपथ भी दिलायी गयी।
बैठक में अवर अभियंता राशिद अली एवं संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!