रामदयाल लोधा
न्यूज़ लाईन नेटवर्क खिलचीपुर
यह राजगढ़ जिला खिलचीपुर तहसील नहीं पूरे मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या कि शासन की महत्वपूर्ण योजना है गरीबों तक पहुंचाना है गेहू, चावल। 8 दिन से लगातार सर्वर डाउन। सरवर सही नही चलने के कारण उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। शासन के नियम अनुसार पूर्व माह का राशन सिर्फ 15 तारीख तक दिखता है दूसरे माह में,उपभोक्ता लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। जिससे कई लोग तो 181 शिकायत दर्ज करवाते हैं। शिकायत बंद करने के लिए कई सेल्समैन को बिना ऑफलाइन भी देना पड़ता है एवं सर्वर डाउन होने की वजह से कई जगह पर तो सेल्समेन उपभोक्ताओं को तनाव की स्थिति बन जाती है। गरीब मजदूर लोग अपने दिन भर काम एवं मजदूरी छोड़कर दुकान पर राशन लेने के लिए खड़े रहते हैं सर्वर डाउन चलने के कारण माल नहीं मिल पाता हैलेने