रोहित शर्मा को टेस्ट मैच की कमान मिली

भारत की T20 और वनडे टीम के बाद अब रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में भी कप्तानी करेंगे। उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली के टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस के मन में लगातार यह सवाल था कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसका जवाब अब सभी को मिल गया है. रोहित से पहले KL राहुल ने कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई है कि रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। चेतन ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर हम रोहित को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं। टेस्ट कप्तान की पसंद के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “रोहित ही पसंद थे। और किसी के नाम के बारे में कोई बात नहीं हुई। भारत के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इसे लेकर दोनों की लगातार आलोचना हो रही है. रहाणे और पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे थे. ये दोनों खिलाड़ी इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
TEST TEAM: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल इंडिया, अश्विन (फिटनेस), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार
T20 TEAM : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिव बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान

Leave a Reply

error: Content is protected !!