समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ महेंद्र ने किया गृहजनपद का दौरा

धर्मेंद्र मिश्रा, प्रतापगढ़ :

पार्टी के कार्यकर्ताओं से की अनौपचारिक मुलाकात

क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुए आकाशमिक निधन पर निज आवास पहुंच कर किए शोक संवेदना व्यक्त

समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव व इन्डिया गठबंधन प्रतापगढ़ के जिला संयोजक एवं बीरापुर रानीगंज के पूर्व विधायक रहे स्व पंडित राम देव दूबे के पुत्र अधिवक्ता डॉ महेंद्र दुबे का गृह जनपद में साप्ताहिक क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। नगर पंचायत सुवन्सा क्षेत्र के हरिकेश यादव के निज आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक मुलाकात कर जनसमस्याओं की जानकारी लिए ।

साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां की रणनीति पर चर्चा किए। इसी क्रम में राष्ट्रीय सचिव डॉ महेंद्र दुबे ने गौरा ब्लाक क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव निवासी स्व महाबल सिंह के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में व नईकोट गांव के उमाशंकर यादव के पुत्र के आकाशमिक निधन पर निज आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त किए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!